उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जूसर के अंदर छिपाकर ला रहा था सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा - uttar pradesh news

विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे लाए जा रहे सोने के मामले थम नहीं रहे हैं. तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर विदेशों से सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का है. जहां यात्री सोने को जूसर मशीन के बैरिंग में छुपा कर लाया था. मगर कस्टम विभाग की तत्परता से उसे धर दबोचा गया.

एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा
एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

By

Published : Jul 17, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 2:40 PM IST

लखनऊ: विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे लाए जा रहे सोने के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का है. जहां, शनिवार को फिर एक यात्री के पास से विदेश से लाया गया करीब साढ़े 17 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया. कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है और यात्री से पूछताछ की जा रही है.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक शनिवार को दुबई से लखनऊ पहुंचे फ्लाईट दुबई विमान (एफजेड-433) से उतरे यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही थी. तभी जांच के दौरान एक यात्री के पास से 348 ग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद सोने की कुल कीमत 17 लाख 53 हजार 920 रुपये बताई जा रही है. कस्टम उपायुक्त ने बताया कि यात्री बरामद सोने को जूसर मशीन के बैरिंग में छुपा कर लाया था. कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा का कहना है कि यह सोना यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए ही दुबई से चोरी छुपे लाया था. फिलहाल बरामद सोने को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है.

कस्टम विभाग कि लाख कोशिशों के बावजूद भी विदेशों से सोना लाए जाने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कस्टम विभाग ने ऐसे लोगों की एक लिस्ट बनाकर पासपोर्ट विभाग को सौंपी थी, जिससे कि सोना तस्करों के पासपोर्ट रद्द किए जा सके. लेकिन उनकी यह तरकीब भी अभी तक कारगर नहीं हो सकी है. तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर विदेशों से सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.


Last Updated : Jul 18, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details