लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को विदेश से आए एक तस्कर के पास से कस्टम विभाग ने करीब 1573 ग्राम सोना बरामद किया. पकड़े गए सोने के बारे में कस्टम विभाग ने यात्री से पूछताछ की लेकिन यात्री सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
रविवार को स्पाइसजेट की विमान संख्या SG- 9607 द्वारा रियाद से लखनऊ आ रहे एक यात्री से तलाशी के दौरान कस्टम विभाग ने 1573 ग्राम सोना बरामद किया. यात्री ने सोने के बिस्किट पर काले रंग का सेलोटेप लगाकर उसे लैपटॉप बैग के अंदर छिपा रखा था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 77,54,890 रूपये बताई जा रही है.