लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी. कस्टम विभाग ने मंगलवार को एक यात्री द्वारा लाई गई एयर गन और उसकी एक्सेसरीज को जब्त कर लिया. बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है.
लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से एयर गन और उसके एक्सेसरीज बरामद किए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख ₹54 हजार है. बताया जा रहा है कि यह यात्री ने दुबई से लखनऊ आया था. चेकिंग के दौरान यह यात्री कस्टम विभाग के सवालों का जवाब और एयर गन से संबंधित कागजात नाकाम रहा, जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयर गन और एक्सेसरीज जब्त कर लिए. फिलहाल यात्री से पूछताछ अभी भी जारी है.