उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की 20 लाख की एयर गन और एक्सेसरीज

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) ने एयर गन और उसकी एक्सेसरीज को जब्त कर लिया. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है.

etv bharat
एयर गन और एक्सेसरीज जब्त

By

Published : Jul 20, 2022, 9:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी. कस्टम विभाग ने मंगलवार को एक यात्री द्वारा लाई गई एयर गन और उसकी एक्सेसरीज को जब्त कर लिया. बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है.

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से एयर गन और उसके एक्सेसरीज बरामद किए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख ₹54 हजार है. बताया जा रहा है कि यह यात्री ने दुबई से लखनऊ आया था. चेकिंग के दौरान यह यात्री कस्टम विभाग के सवालों का जवाब और एयर गन से संबंधित कागजात नाकाम रहा, जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयर गन और एक्सेसरीज जब्त कर लिए. फिलहाल यात्री से पूछताछ अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details