उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमौसी एयरपोर्ट पर 4 किलो सोने के साथ यात्री को कस्टम विभाग ने पकड़ा - लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा सोना

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रियाद से आने वाले यात्री को चार किलो सोने के साथ पकड़ लिया. यात्री अंडर गारमेंट के अंदर 4 किलो सोने रखे हुए था. संदेह के आधार पर कस्टम विभाग ने यात्री की जांच की और उसके पास से चार किलो सोना बरामद किया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 17, 2020, 4:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. रियाद से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे मुरादाबाद निवासी एक युवक के पास से कस्टम विभाग ने लगभग चार किलो सोना बरामद किया. युवक बिस्कुट के आकार में सोना लिए हुए था.

दरअसल, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग द्वारा रियाद से लखनऊ एयरपोर्ट आए मुरादाबाद निवासी एक यात्री के पास से कुल 3849.12 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत दो करोड़ 9 लाख 77 हजार 704 रुपये है. लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा लगातार विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए लाए जाने वाले विदेशी सामान को जब्त करने का सिलसिला जारी है. आज गुरुवार को इसी कड़ी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि रियाद से आए एक व्यक्ति के पास से लगभग ₹2 करोड़ नौ लाख का सोना बरामद हुआ है. यह युवक गोल्ड बिस्कुट को सेलोटेप में लपेटकर और एक काले रंग की थैली में रख कर लाया था. यह थैली यात्री के अंडर गारमेंट में थी. संदेह के आधार पर यात्री को कस्टम अधिकारियों द्वारा अच्छी तरह से जांचा गया, जिसके फलस्वरूप 33 सोने के बिस्कुट मिले हैं. बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details