उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोने की तस्करी करने वालों पर कस्टम विभाग लगाएगा रोक, पासपोर्ट होगा रद्द - लखनऊ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाए जाने के मामले थम नहीं रहे है. ऐसे में कस्टम व पासपोर्ट विभाग ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है.

सोना लाने वालों पर होगी कार्रवाई
सोना लाने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 10, 2021, 6:29 PM IST

लखनऊ:जिले के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने के मामले थम नहीं रहे. आए दिन विदेशों से लोग सोना ला रहे हैं और एयरपोर्ट पर पकड़े भी जा रहे हैं. कस्टम विभाग लगातार ऐसे तस्करों पर कार्रवाई कर रहा है. कस्टम विभाग ने तस्करों पर लगाम लगाने के लिए नई योजना बनाई है. इसके तहत तस्करों की एक लिस्ट पासपोर्ट ऑफिस भेजी गई है. पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारियों से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. यह कदम सोने की तस्करी पर लगाम लगाने लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़ें:'मिशन शक्ति' को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना

... तो पासपोर्ट होगा रद्द

कस्टम आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला ने तस्करों पर लगाम लगाने के लिए नई पहल की है. कस्टम आयुक्त के अनुसार कस्टम विभाग विदेश से लाए गए सोने को जब्त करने की कार्रवाई करता है और संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार भी करता है. बाद में यह लोग छूट जाते हैं. इसके बाद यह लोग दोबारा विदेशों से सोना लाने का प्रयास करते हैं. कस्टम आयुक्त ने अभी ऐसे 107 लोगों की लिस्ट पासपोर्ट कार्यालय के पास भेजी है. सोने की तस्करी में पकड़े गए कुछ और लोगों की लिस्ट भी पासपोर्ट कार्यालय भेजी जाएगी. कस्टम विभाग की शिकायत पर पासपोर्ट कार्यालय ने इन लोगों को एक नोटिस जारी करके कहा है कि आप पर कार्रवाई करते हुए आप लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा.

सोना लाने का करते हैं प्रयास

कस्टम आयुक्त ने बताया कि एयरपोर्ट पर तस्करी रोकने के लिए हम ने यह कदम उठाया है. इससे तस्कर के मन में यह भी खौफ बैठे कि यदि उन्होंने तस्करी की तो उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा. ऐसा होने से सोने की स्मगलिंग मामले में कमी आएगी. कस्टम विभाग तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है. कस्टम आयुक्त ने इसके लिए ऐसे तस्करों की लिस्ट पासपोर्ट कार्यालय भेजी है, जो सोना या अन्य सामान बिना सीमा शुल्क चुकाए लखनऊ एयरपोर्ट लाने का प्रयास कर रहे थे. उन्हें कस्टम विभाग की सतर्कता से पकड़ा गया है.

'कस्टम और पासपोर्ट विभाग मिलकर करें काम'

कस्टम आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला का मानना है कि कस्टम और पासपोर्ट विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे तो तस्करी रोकने में पूर्णतया कामयाब होंगे. इससे सरकार को हो रही कर की हानि से भी बचा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details