उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार, गिनाए यह काम - संगीत नाटक अकादमी लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार कला क्षेत्र और कलाकारों के लिए पूरा सहयोग कर रही है. इस वजह से कलाकारों को अपना शहर छोड़कर मुंबई जैसे महानगरों में भटकना नहीं पड़ रहा है. यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संगीत नाटक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में कहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 7:56 PM IST

डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार लगातार कला को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों का पूरा सहयोग किया जा रहा है. इसके लिए जहां शूटिंग होती है उसकी व्यवस्था से लेकर कलाकारों को बेहतर फंड भी दिया जा रहा है. इससे उत्तर प्रदेश के लोकल कलाकारों को रोजगार का अवसर मिल रहा है. साथ ही उन्हें अपना शहर छोड़ कर मुंबई जैसे बड़े नगरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. कला के क्षेत्र में लगातार प्रदेश सरकार अपना योगदान दे रही.

डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार.

यह बातें शनिवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राजधानी के संगीत नाटक अकादमी में कहीं. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को 'हम निकम्मा बनाते हैं' वेब सीरीज और 'ये मेरे वो हैं' वेब सीरीज के पोस्टर का लांच करने पहुंचे थे. दोनों वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म "चना जोर (CHANAJOR)" पर रिलीज़ हो रही है. चना जोर गरम ओटीटी एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और वहां इन दो सीरीज को देखा जा सकता है. इस अवसर पर मुकेश बहादुर सिंह (चेयरमैन, लखनऊ डेस्क इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स), आलोक सिंह (फिल्म निर्देशक), ललित सिंह पोखरिया (नाट्य संस्थान निसर्ग के संस्थापक अध्यक्ष), ऋतू सुहास (अतिरिक्त निर्देशक, अर्बन लोकल बॉडीज, लखनऊ), अदिति जग्गी (बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर) भी मौजूद रहे.

संगीत नाटक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम.



'हम निकम्मा बनाते हैं' वेब सीरीज में हरवीर सिंह (जीजाजी छत पर हैं नामक मशहूर धारावाहिक में पिंटू भाभी के किरदार), आशुतोष सेमवाल (टीवी शो इश्क़ शुभानल्लाह), अलीशा प्रवीण (तलवार फिल्म), राकेश श्रीवास्तव (लापतागंज धारावाहिक), संजय चौधरी (हप्पू की उल्टन पल्टन में कमलेश का किरदार) ने काम किया है. इस सीरीज का प्रोडक्शन शैफाली प्रोडक्शन हाउस ने किया है. कहानी कानपूर के काकादेव में होस्टल्स में रहने वाले लड़कों की है जो दिन भर सिर्फ टाइम पास करते रहते हैं और जीवन के प्रति उनका कोई लक्ष्य नहीं है. नौ एपिसोड्स की ये सीरीज हंसाने के साथ साथ आपको अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की सीख भी देती है.

डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार.


'ये मेरे वो हैं' वेब सीरीज में आशुतोष सेमवाल, हरसिमरन कौर (मशहूर पंजाबी अदाकारा), संतोष मल्होत्रा एवं मुकेश अग्रहोरी ने काम किया है. सीरीज के निर्माता हैं अजय चौहान. ये एक फॅमिली ड्रामा है जो एक पंजाबी फॅमिली की कहानी है जिसकी बेटी एक यूपी के लड़के से मोहब्बत करती है उससे शादी करना चाहती है और परिवार इसके खिलाफ है. ये एक लम्बी वेब सीरीज है जो काफी समय तक लोगों को गुदगुदाती रहेगी.


यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी और विनोबा भावे की विरासत पर चला बुलडोजर, सर्व सेवा संघ की 12 बिल्डिंग ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details