लखनऊ: इस साल छठ पूजा पर लक्ष्मण मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के कार्यक्रमों पर रोक कोरोना के कारण लगाई जा रहा है.
टूट जायेगी परम्परा
बता दें कि प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में पिछले 36 वर्षों से यहां छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही हो पाएगा. 1984 में प्रभुनाथ राय ने चार-पांच लोगों के साथ मिलकर यहां छठ पूजा की शुरुआत की थी. इसके बाद बड़े स्तर पर लक्ष्मण मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें लगभग 200 कालाकारों द्वारा 18 घण्टे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. समाजिक व राजनैतिक सहित समाज के हर वर्ग के लोग लाखों की संख्या में इसमें भाग लेने लगे.