लखनऊ:आम के साथ ही अब लीची भी खेती में अपनी पहचान बनाने को आतुर दिख रहा है. मलिहाबाद के बागवान अपनी बागों में आम के साथ ही लीची के पेड़ लगाकर लीची तैयार कर रहे हैं.
लखनऊ: आम के साथ अब लीजिए मलिहाबादी लीची का स्वाद - लखनऊ सिटी समाचार
लखनऊ के मलिहाबाद में अब आम के साथ लीची की भी खेती शुरु हो रही है. बागवानों के अनुसार दोनों की खेती एक साथ करने से उनकी आमदनी भी बढ़ सकती है.
एक साथ खेती से बागवानों को मिलेगा लाभ
अब आम और लीची एक ही बागवान में-
- फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद काकोरी में लीची के बागवान ज्यादा नहीं है.
- जागरुक बागवानों की मानें तो इस क्षेत्र में लीची की अच्छी बागवानी की जा सकती है.
- इससे बागवान अच्छी आमदनी भी कमा सकते हैं.
- आम के साथ लीची की खेती से बागवानों की कमाई बढ़ सकती है.
करीब 5 साल पहले मैंने कुछ लीची के पेड़ अपनी नर्सरी में तैयार किए थे. इस वर्ष बहुत अच्छी फसल की पैदावार हुई. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आम के साथ साथ लीची भी क्षेत्रवासियों की प्रमुख आय का साधन बन सकता है.
-रामकिशोर सैनी- जय अंबे नर्सरी के संचालक