लखनऊ :देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test-2022) का आयोजन किया जा रहा है. कई राज्य और निजी विश्वविद्यालय भी इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लेने के लिए तैयार हो गए हैं. जिम्मेदार भले ही दावे न करें, लेकिन यह प्रवेश परीक्षा अब देश में कोचिंग बिजनेस को एक नए आसमान पर पहुंचाने जा रही है. आलम यह है कि कोचिंग संचालक इसे एक रिवाइवल प्लान के तौर पर देख रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ सालों में यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा होगी.
कोरोना महामारी के दौरान ठंडे पड़े कोचिंग इंडस्ट्री के लिए यह परीक्षा संजीवनी बूटी बनकर सामने आई है. CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से देश के सभी टॉप केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले होने हैं. विशेषज्ञ आलोक सिंह बताते हैं कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में देशभर में करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं. इसी तरह मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 7 से 8 लाख के आस-पास रहती है. लेकिन, CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बनने वाली है.