उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 130 परीक्षा केंद्रों पर CTET परीक्षा का आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 130 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को सुबह शुरू हुई. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू हुई.

lucknow news
130 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई सीटेट परीक्षा की पहली पाली.

By

Published : Jan 31, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के 130 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन किया गया. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. सभी केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया. परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जा रहा है.


प्रथम पाली में हुए पेपर में 150 पूछे गए, जिन्हें अटेंड करना आवश्यक था. अभ्यार्थियों को यह पेपर हल करने के लिए सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक का समय दिया गया था. इन प्रश्नों को हल करने में किसी भी तरह का नकारात्मक अंकन नहीं किया गया है. इस परीक्षा का आयोजन पहले जुलाई के महीने में होना था. लेकिन, कोरोना संकट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 31 जनवरी में परीक्षा करायी जा रही है. दूसरी पाली का पेपर दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगा.

अलीगंज स्थित केंद्रीय विद्यालय से प्रथम पाली का पेपर हल करने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. परीक्षार्थियों ने कहा पहला पेपर अनुमान के मुताबिक अच्छा हुआ है. अब हम दूसरे पेपर की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि दूसरा पेपर भी अच्छा जाएगा और बेहतर रिजल्ट भी आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details