उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: CIMAP ने किसानों के लिए ऑनलाइन गोष्ठी का किया आयोजन - cimap

लखनऊ स्थित CIMAP में सुगंधित तेल के लिए कच्चे माल का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की. इसके तहत नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए खेती को आसान और बेहतर बनाने के साथ-साथ किसानों को बाजार उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई.

Lucknow news
Lucknow news

By

Published : Oct 9, 2020, 12:17 PM IST

लखनऊ:सीमैप ने सुगंधित तेलों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल का उत्पादन बढ़ाते के लिए किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया. इस दौरान सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने किसानों को औषधीय एवं सुगंधित पौधे को लगाने की सरल कृषि तकनीकी और उनके किस्मों के विकास कर औषधि उत्पादन करने के बारे में बताया. जिससे अधिक से अधिक सुगंधित तेल का उत्पादन किया जा सके और किसानों को अच्छा लाभ मिल सके.

इससे किसानों को फसल का अच्छा दाम मिलेगा

सीमैप का लक्ष्य औषधीय एवं सुगंधित पौधों की सरल कृषि तकनीकी एवं किस्मों का विकास कर किसानों तक पहुंचाना है. इससे किसानों को सुगंधित तेलों के अच्छे दाम मिले. इसके लिए सीएसआईआर द्वारा तमाम प्रयास किया जा रहा है. इसके माध्यम से किसानों को तकनीकी विधि से खेती कराने के लिए अवगत कराया जा रहा है.

किसानों और उद्यमियों को एक मंच पर लाने की कोशिश

सीएसआईआर सीमैप के निदेशक डॉ प्रमोद कुमार त्रिवेदी ने बताया कि किसानों की ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को औषधि एवं सुगंधित पौधे की खेती से उत्पादित कच्चे माल के लिए सुलभ बाजार उपलब्ध कराना है. जिससे उन्हें अच्छा दाम मिल सके. उन्होंने बताया कि किसानों व उद्यमियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे किसानों के उत्पादकों के उचित मूल्य के साथ-साथ उद्योग को अच्छा एवं गुणवत्ता युक्त कच्चा माल उपलब्ध हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details