लखनऊ :केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) का वन वीक वन लैब देशव्यापी अभियान शुरू होने जा रहा है. यह अभियान देशभर में फैली सीएसआईआर की 37 प्रमुख प्रयोगशालाओं व संस्थानों में प्रत्येक एक सप्ताह के भीतर देश के लोगों के लिए अपने विशिष्ट नवाचारों और तकनीकी सफलताओं को प्रदर्शित करेगा. साथ ही लोगों को साइंस टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया-बताया जाएगा. 'वन वीक वन लैब' थीम-आधारित अभियान से युवा नवोन्मेषकों, छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योग के मस्तिष्क को प्रज्ज्वलित करने की उम्मीद है.
सीएसआईआर, भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने बताया कि 'इस बार 'वन वीक वन लैब' की शुरुआत हो रही है. इसमें पहली बार महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया है. डीजी सीएसआईआर ने नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम का अनावरण किया. 'वीमेन इन एकेडेमिया, रिसर्च एंड मैनेजमेंट ऑफ फूड सेफ्टी एंड टॉक्सिकोलॉजी' पर दो दिवसीय सम्मेलन 24-25 फरवरी को सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है. यहां शिक्षा, अनुसंधान और विकास में उनके योगदान के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. हरा पत्ता विकास और स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है. आठ भुजाएं अष्टलक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करने के पारंपरिक तरीके का शक्ति और धन की देवी प्रतिनिधित्व करती हैं. हाथों में पकड़ी गई विभिन्न वस्तुएं विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और गृह निर्माण सहित दैनिक जीवन में एक महिला की बहुआयामी भूमिकाओं को इंगित करती हैं.'