लखनऊःउत्तर प्रदेश की सहकारी क्षेत्र की सात मिलों में गन्ना पेराई शुरू हो चुकी है. अन्य मिलें भी जल्द शुरू करने की योजना है. प्रदेश में सहकारी क्षेत्र की कुल 24 चीनी मिलें हैं. इनकी पेराई क्षमता 66625 टीसीडी है. शुरू हो चुकी सभी चीनी मिलों से अब तक 1.79 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करते हुए 0.76 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने दी.
18 मिलों में जल्द शुरू होगा काम
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अवशेष 18 चीनी मिलों में पेराई सत्र 2020-21 के लिए पेराई कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा. सहकारी क्षेत्र की कुछ चीनी मिलों की पेराई क्षमता का विस्तार होने के फलस्वरूप और अधिक गन्ने की पेराई की जाएगी. इससे चीनी के उत्पादन में वृद्धि होगी.