उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजन की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान घायल, नक्सलियों के दमन विरोधी सप्ताह को लेकर चल रहा था ऑपरेशन

बोकारो में रेलवे ट्रैक चेकिंग के दौरान इंजन की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. इस घटना के बाद घायल जवान को एयरलिफ्ट कराकर रांची भेजा गया है. नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे दमन विरोधी सप्ताह को लेकर गोमिया में चल रहे एलआरपी के दौरान हादसा हुआ है.

etv bharat
सीआरपीएफ जवान घायल

By

Published : Jun 27, 2022, 10:35 PM IST

बोकारोः नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे दमन विरोधी सप्ताह को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर चौकस थी. जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान रेलवे ट्रेक की जांच में थे तभी ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. गोमिया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.

नक्सलियों के दमन विरोधी सप्ताह को लेकर गोमिया में चल रहे एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना प्रभारी जमुना गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. जवान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दनिया से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन तक दंगल में पैदल एलआरपी कर रहा था. उसी वक्त ट्रैक चेक करने के दौरान काशीटांड़ में गुजर रही रेल इंजन की चपेट में वो आ गया.

देखें वीडियो

घटना के बाद उसे जख्मी हालत में जवान को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सिर समेत अन्य जगहों पर चोट के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एंबुलेंस से स्वांग हवाई अड्डा ले आया गया. वहां से एयरबेस से रांची ले जाया गया. इस मौके पर जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना प्रभारी जमुना गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

घायल जवान 38 वर्षीय राजेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के लालगंज थाना के दादरी गांव का निवासी है. वर्ष 2004 से सीआरपीएफ में बहाल है. ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा किसी प्रकार के विरोध के लिए गोमिया स्टेशन से दनिया स्टेशन के बीच इनका सबसे सॉफ्ट टारगेट वाला क्षेत्र माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा यहां पेट्रोलिंग किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details