लखनऊ: राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मंगलवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के साथ-साथ 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम 6000 बूथ पर हो रहा है. लखनऊ में भी तीन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम में हर दिन करीब 14 से 15,000 लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. वहीं मंगलवार को राजधानी में इन मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ भी पूरी तरह से अनकंट्रोल दिखी. इकाना स्टेडियम और गिरीश बाबू स्टेडियम के मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ का आलम यह था कि जैसे कोई भंडारा बंट रहा हो और लोग प्रसाद के लिए लाइन में लगे हैं. जबकि जिला प्रशासन भीड़ को देखकर इस वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के ढिढोरे पीट रहा है.
लखनऊ के वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ अनकंट्रोल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
राजधानी लखनऊ के तीन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ पूरी तरह से अनकंट्रोल दिखी. बता दें कि वैक्सीनेशन सेंटर पर 14-15 हजार प्रतिदिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.
मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ का नजारा
वैक्सीनेशन सेंटर पर 14-15 हजार प्रतिदिन की वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन पहले दिन ही प्रशासन की सोशल डिस्टेंसिंग और प्रोटोकॉल के दावे धरे के धरे रह गए. केडी सिंह बाबू स्टेडियम से लेकर इकाना स्टेडियम में वैक्सीनेशन के लिए खूब भीड़ दिखाई दी. इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पूरी तरह से दरकिनार किया गया.