उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुनर हाट में उमड़ी भीड़, गायकों ने लूटी महफिल

राजधानी लखनऊ में चल रहे हुनर हाट में बुधवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी की. इसके अलावा लोगों ने कई प्रदेशों के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. इसके अलावा सांस्कृतिक पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

hunar haat in lucknow
हुनर हाट में उमड़ी भीड़.

By

Published : Feb 4, 2021, 2:50 AM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में 24वां हुनर हाट चल रहा है. इस हुनर हाट में देश के कई प्रदेशों सहित उत्तर प्रदेश के 70 जिलों से पारंपरिक कारीगरों ने अपने-अपने हुनर से निर्मित वस्तुएं लगाई हैं. जैसे जैसे हुनर हाट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है. लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बुधवार को हुनर हाट में लोगों ने जमकर खरीदारी की. साथ ही साथ सांस्कृतिक पंडाल में गायक रोहित खन्ना व अनीता ने जमकर धमाल मचाया.

हुनर हाट में उमड़ी भीड़.

परंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा हुनर हाट का आयोजन कई बड़े शहरों में किया गया. इसी कड़ी में 24वें हुनर हाट का आयोजन लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में किया गया है. जहां पर कला व संस्कृति का बेजोड़ नमूना देखने को मिल रहा है. हुनर हाट में आए लोगों ने जमकर खरीदारी करते हुए कई प्रदेशों के व्यंजनों का लुफ्त उठाया.

सेल्फी प्वाइंट.
सभी वर्गों के लोगों ने खींची सेल्फी

इस दौरान हुनर हाट में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. हुनर हाट में आए सभी वर्गों के लोगों ने यहां जमकर सेल्फी खिंचवाई. हुनर हाट में बढ़ती भीड़ को देखकर दुकानदार के चेहरे पर रौनक देखने को मिली. दुकानदारों ने बताया कि लखनऊ में आयोजित हुनर हाट काफी सफल सिद्ध हुआ है. यहां पर हम लोगों की काफी बिक्री हुई.

सेल्फी प्वाइंट.

आकर्षण का केंद्र बना सांस्कृतिक पंडाल

हुनर हाट का सांस्कृतिक पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर देश के नामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सांस्कृतिक पंडाल में गायक रोहित खन्ना व गायिका अनीता ने गायकी की ऐसी शमां छेड़ी कि लोग पंडाल से हिल न सके.

तीन दिन के लिए बढ़ाया गया हुनर हाट

4 फरवरी को हुनर हाट का अंतिम दिन है, लेकिन लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसे 3 दिन के लिए और बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है. हुनर हाट बढ़ाए जाने को लेकर आए हुए हुनर हाट के कलाकारों को काफी राहत मिली है. उनका कहना है कि 3 दिन बढ़ जाने से हमारी बिक्री और बढ़ जाएगी.

पारंपरिक उद्योगों को दिया जा रहा बढ़ावा

भारतीय पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हुनर हाट एक बेजोड़ माध्यम बन गया है. इसके साथ ही इस बार सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख उत्पादों को हुनर हाट से जोड़कर उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पारंपरिक शिल्पकारों ने उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजनों से पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा हम लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details