उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई: बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा - पश्चिमी एक्सप्रेस-वे पर लंबी कतारें

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज दिन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन चलने की सूचना पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

By

Published : May 19, 2020, 5:17 PM IST

Updated : May 19, 2020, 5:38 PM IST

मुंबई: हजारों लोग कुछ पंजीकृत और कुछ अपंजीकृत ट्रेन पकड़ने के लिए पश्चिमी मार्ग पर बांद्रा स्टेशन पर एकत्र हो गए. बांद्रा टर्मिनल से केवल 1200 यात्रियों को उनके गांव जाने के लिए व्यवस्था की गई थी. हालांकि, एक्सप्रेस ट्रेनों के छूटने की अफवाहों के कारण यूपी और बिहार के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक.

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टेशन पर भेजा और बाकी बिना पंजीकरण वाले लोगों को वापस भेज दिया गया. वहीं इस दौरान इकट्ठा हुए कुछ मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

Last Updated : May 19, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details