नई दिल्ली/गाजियाबाद: नए व्हीकल एक्ट में चालान शुल्क बढ़ाने के बाद अब लोग जागरूक हो गए हैं. गाजियाबाद में जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. अब वे लोग अपना-अपना लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. आलम ये है कि आने वाले 3 महीनों की तारीख पहले ही बुक हो चुकी है.
दर्द-ए-चलान: गाजियाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उमड़ी भीड़, 3 महीने तक का स्लॉट बुक - गाजियाबाद आरटीओ ऑफिस
नए व्हीकल एक्ट में चालान शुल्क के बढ़ने से लोगों में खासा डर है. इसी वजह से गाजियाबाद में जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. अब वे लोग अपना-अपना लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उमड़ी भीड़
चालान का है डर
गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत सिंह से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उनका कहना था कि नए व्हीकल एक्ट में चालान शुल्क राशि बढ़ाए जाने के बाद लोगों में डर है. इसी के तहत अब अचानक से 50% ज्यादा भीड़ आरटीओ ऑफिस पर देखी जा सकती है.
एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने ये भी कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए अब अलग काउंटर की व्यवस्था भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: डिग्री और रजिस्ट्रेशन एक... मगर डॉक्टर दो, आखिर कौन है मुन्नाभाई!