लखनऊ: सीएम योगी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण के लिए दी करोड़ों की सौगात - राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज
यूपी के छह जिलों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए योगी सरकार ने करोड़ों रुपये की सौगात दी है. साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से कैंसर, हृदय, किडनी और लीवर जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.
![लखनऊ: सीएम योगी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण के लिए दी करोड़ों की सौगात etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5913285-258-5913285-1580486688143.jpg)
पॉलिटेक्निक कालेज निर्माण के लिए दिए करोड़ों रुपये
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. योगी सरकार ने प्रदेश के छह जिलों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी. वहीं प्रदेश की पांच जिला जेलों में उच्च सुरक्षा एवं निगरानी के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीद के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की रकम भी दी है. इसके साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित प्रदेश के विभिन्न जिलों के 194 लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण के लिए दिए करोड़ों रुपये.