उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि का किसानों पर कहर, बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. इस बारिश व ओलावृष्टि में खड़ी फसलों को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है.

unseasonal rain and hail
किसानों पर टूटी आफत.

By

Published : Mar 13, 2020, 9:20 PM IST

गोरखपुर/बाराबंकी:प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि किसानों पर आफत बनकर टूटी है. बाराबंकी जिले में ओलावृष्टि से किसानों की दलहन, तिलहन और आलू समेत गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इस बारिश से गोरखपुर के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बेमौसम बरसात से गेहूं, सरसों, अरहर और चना प्रभावित हो गई है.

बाराबंकी में ओलावृष्टि.

गोरखपुर में बारिश से किसानों पर आई आफत
सीएम सिटी के किसानों के चेहरे पर मायूसी आ गई है. इसका कारण भी साफ है. बेमौसम हुई बारिश से खड़ी फसल गिरने के साथ खराब हो गई है. गोरखपुर के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बारिश से जहां गेहूं, सरसों, अरहर और चना प्रभावित हो गई है. वहीं आम के बौर भी तेज हवा और बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं. शहर और आसपास के इलाके में शुक्रवार की सुबह में तीन बजे से शुरू हुई बारिश ने खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. चौरी-चौरा के किसानों की मानें तो खड़ी फसल खेतों में गिर जाने से काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

बाराबंकी में ओलावृष्टि
बाराबंकी जिला खेती किसानी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस प्रकार हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. कई दिनों से इस प्रकार से जगह-जगह ओलावृष्टि हुई है, लेकिन शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि सबसे ज्यादा फसलों को प्रभावित की है. वहीं इस ओलावृष्टि में कई पक्षियों की भी मौत हो गई है. किसानों को सरकार से उम्मीदें हैं, क्योंकि किसानों ने बड़ी जतन और लागत से खेती की थी, लेकिन कुदरत के इस कहर से उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details