लखनऊ:बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक के बाद कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के चार लाख 92 हजार किसानों को खरीफ सीजन में 558.40 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फसलों के नुकसान का सर्वे 2 दिन में पूरा करने के दिए निर्देश
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि खराब मौसम के चलते किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसके लिए बीमा कंपनियों को सर्वे का काम अगले 2 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
रबी सीजन के वर्ष 2020 में मध्यावस्था और व्यक्तिगत क्षति के आधार पर अब तक 78917 किसानों ने क्षतिपूर्ति का आवेदन किया है, जिसमें से अब तक 62097 किसानों के नुकसान का सर्वे किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो करोड़ चार लाख 30 हजार लाभार्थी किसानों को 4080 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है.
सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 प्रति कुंतल है और अब तक 2.64 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. सरकार ने गेहूं खरीद के 999 करोड़ 92 लाख रुपए के मुकाबले अब तक 200 करोड़ 92 लाख 40000 रुपए का भुगतान भी 84548 किसानों को किया जा चुका है.