उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों की दो करोड़ 65 लाख रुपये की जब्त की गई सम्पत्ति: अवनीश अवस्थी - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में दो करोड़ 65 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाकर विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.

By

Published : Jul 7, 2020, 5:56 PM IST

लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार इस समय अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर रद्द किए जा रहे हैं. एक सप्ताह में गैंगेस्टर के 197 मामले विभिन्न जिलाधिकारियों ने अनुमोदित किए हैं. एक जनवरी से अब तक 1889 मामलों में गैंगेस्टर के मामले लगाए गए हैं. योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में दो करोड़ 65 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाकर विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक सप्ताह में 127 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. अब तक पांच हजार 925 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए. निलंबन की कार्रवाई के क्रम में निरस्तीकरण भी किया जा रहा है. इस सप्ताह 105 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. अब तक कुल एक हजार 271 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद कोशिश की जा रही है जितने भी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर निरस्त किए जा रहे हैं, उनके असलहे भी जमा कर लिए जाएं. अब तक इस सप्ताह में 265 असलहे जप्त किए जा चुके हैं. 1292 हथियार जमा कराये जा चुके हैं.

एक लाख 10 हजार लोग पाबंद किए गए
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति भंग न होने पाए इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. इस सप्ताह 107 (16) के अंतर्गत 53 हजार 48 लोगों का चालान काटा गया है. कुल मिलाकर दो लाख 88 हजार चालान काटे गए हैं. इस सप्ताह 53108 वाद दर्ज किए गए हैं, उन्हें नोटिस भेजी गई है. दो लाख 81 हजार 30 वाद पर अब तक नोटिस भेजी जा चुकी है. इस सप्ताह 20 हजार 927 लोगों को पाबंद किया गया है. अब तक कुल एक लाख 10 हजार 469 लोगों को पाबंद कर लिया गया है. इस आधार पर शांति भंग करने वालों को पाबंद किया जा रहा है.

एक सप्ताह में 67 मामलों में रासुका
पूरे प्रदेश में जनहित से जुडे़ गंभीर अपराध हैं. उन पर विशेष रूप से नजर रखते हुए कार्रवाई की गई है. ऐसे अपराधों में पिछले एक सप्ताह में कुल 67 मामलों में रासुका लगाई गई है. इसमें 88 व्यक्तियों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. रासुका जिन मामलों में लगाई गई है, उनमें गोकशी के 63 मामले हैं. बालिकाओं से संबंधित अपराध के तीन मामले हैं. गंभीर अपराध के 13 मामलों में रासुका लगी है. अन्य 32 मामलों में रासुका लगने के साथ-साथ 120 मामलों में रासुका लगाई गई है.

दो करोड़ 65 लाख की सम्पत्ति जब्त
इसी के साथ-साथ शासन स्तर से चलाये जा रहे अभियान में गैंगेस्टर और गिरोहबंद अधिनियम की कार्रवाई भी की गई है. गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कुल 197 मामले इस सप्ताह में जिलाधिकारियों ने अनुमोदित किए हैं. इस साल एक जनवरी से अब तक 1889 मामले हो गए हैं. इन मामलों में न्यायालय में वाद चलाए जा रहे हैं, लेकिन सकारात्मक बात यह है कि इस सप्ताह में गैंगेस्टर मामलों में दो करोड़ 65 लाख की संपत्ति जब्त की गई है. गैंगेस्टर के मुख्य अभियुक्तों पर 18 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई अब तक कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details