उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंजा लखनऊ, कार सवार पर सरेआम फायरिंग - लखनऊ क्राइम न्यूज़

लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के तहत सेक्टर 1 में कार सवार अभिषेक राय, रितेश दुबे, श्याम जी सिंह जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार इको स्पोर्ट गाड़ी यूपी 32 केएल 3533 पर इनोवा और थार गाड़ी पर सवार लोगों ने पीछे से दो हवाई फायरिंग की.

etv bharat
कार सवार पर सरेआम फायरिंग

By

Published : Apr 21, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊःराजधानी के गोमती नगर विस्तार के तहत सेक्टर 1 गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कार सवार अभिषेक राय, रितेश दुबे, श्याम जी सिंह जा रहे थे, इसी दौरान कार सवार इको स्पोर्ट गाड़ी यूपी केएल 3533 पर इनोवा और थार गाड़ी में सवाल लोगों ने पीछे से दो हवाई फायरिंग की. जिसके बाद कार सवार को एक गोली मार दी. जिसके बाद कार सवार ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस साक्ष्य जुटाने में लग गई है.

जहां एक ओर बीते दिनों ही सरेआम गुडंबा थाना के तहत ताबड़तोड़ गोलियों की फायरिंग की गई थी. जिसके बाद सीएम योगी ने इसको संज्ञान लेते हुए फौरन थाना प्रभारी के लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था. वहीं एक बार फिर लखनऊ के रिहायशी इलाके में स्थित गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में गोलियों की गूंज से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं कार सवार लोगों का आरोप है कि उनके ऊपर भानु प्रताप सिंह के गुर्गों द्वारा आज हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है.

गोमती नगर विस्तार

इसे भी पढ़ें- मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहाः जिस दिन मुसलमान सड़क पर आ गया तो होगा 'महाभारत'

एडीसीपी पूर्वी कासिम आबिदी ने बताया कि आज गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में सरेआम खुले तौर पर गोली फायरिंग करने की जानकारी मिली है. जिसको लेकर मौके से स्थानीय पुलिस टीम और अधिकारी मौके से पहुंचकर गोलीकांड के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं. वहीं बताया कि गोली कांड के पीछे आपसी पुरानी रंजिश बताई जा रही है. जिसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. वही बताया कि रात करीब 9:30 बजे तहरीर दी गई. जिसमें बताया कि दो लोगों ऋषभ और साजन ने सरेआम अभिषेक राय के ऊपर गोली चलाई. जिसको लेकर आज मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. वहीं पुलिस टीम इन दोनों अभियुक्तों और इन से जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details