लखनऊ:जिले के आशियाना थाना के अंतर्गत रविवार देर शाम प्रेम प्लाजा के पास एक बैंककर्मी से लूट का मामला सामने आया है. जहां बीच रास्ते में बैंककर्मी को रोककर तमंचे के बल पर नकाबपोश तीन बदमाश लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आशियाना थाना के अंतर्गत रुचि खंड 2 शारदा नगर में रहने वाले मनोज कुमार नाबार्ड बैंक में कार्यरत हैं. रविवार शाम करीब 6 बजे प्रियम प्लाजा के पास स्थित एक दुकान से वह लड्डू खरीदकर स्कूटी से निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रोक ली और कहा कि इस इलाके में दवाओं की तस्करी हो रही है, अपनी डिग्गी दिखाइए.
हथियार के बल पर बैंककर्मी से बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवरात
लखनऊ जिले के आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर शाम एक बैंककर्मी से लूट का मामला सामने आया है. हथियार के दम पर नकाबपोश बदमाशों ने बैंककर्मी से लाखों के जेवर लूट ले गए. पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-एक करोड़ लूटने वाले इनामी बदमाश को लगी पुलिस की गोली, यह है पूरा मामला
पीड़ित का कहना है कि स्कूटी की डिग्गी दिखाने के बाद बंद करते समय बदमाशों ने उनकी जांघ पर तमंचा लगा दिया और सोने की चेन, चार अंगूठी, हाथ में पहना ब्रेसलेट छीन कर तेलीबाग की ओर भाग निकले. आशियाना इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बदमाशों का जल्द पता लगाया जा रहा है.