उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उमेश पंडित घायल, एके-47 बरामद - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी में कुख्यात अपराधी उमेश पंडित और एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान अपराधी समेत एक एसटीएफकर्मी घायल हो गए. अपराधी उमेश पंडित के पास से एसटीएफ की टीम ने एके-47 बरामद की है.

etv bharat
एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा .

By

Published : Nov 27, 2019, 11:30 PM IST

लखनऊः बुधवार को एसटीएफ की टीम और कुख्यात अपराधी उमेश पंडित के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से अपराधी घायल हो गया. साथ ही एक एसटीएफकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने कुख्यात अपराधी के पास से एके-47 बरामद की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी था.

जानकारी देते एसएसपी एसटीफ.

एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एसटीएफ की टीम और उमेश पंडित का आमना-सामना हुआ. इसके बाद उमेश पंडित की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उमेश पंडित को गोली लग गई. वहीं, इस मुठभेड़ में एसटीएफ के भी एक कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं.

उमेश पंडित कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर है. अपराधी के ऊपर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और तमाम घटनाओं को अंजाम दे चुका था. उत्तर प्रदेश पुलिस और नोएडा पुलिस दोनों को ही लंबे समय से उमेश पंडित की तलाश कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details