लखनऊः रामगांव थाना इलाके के धोबिया गांव के रहने वाले होमगार्ड रामेश्वरम को अपराधी ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में रामेश्वरम को रात में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया.
राजधानी में बेखौफ अपराधी, सोते होमगार्ड को मारी गोली - लखनऊ की न्यूज़
लखनऊ के रामगांव थाना इलाके के धोबिया गांव निवासी होमगार्ड रामेश्वरम को रात में अपराधी ने गोली मार दी. वारदात को थाने से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर छ्प्पर में सोते समय अंजाम दिया गया.
राजधानी में बेखौफ अपराधी, सोते होमगार्ड को मारी गोली
वारदात से दहशत में लोग
वारदात के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया. होमगार्ड को अपराधी ने किस वजह से गोली मारी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. थाने से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर होमगार्ड के साथ हुई घटना से क्षेत्र के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सोते समय हुए हमले से लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिले में आये दिन आपराधिक वारदात की घटनायें बढ़ रही हैं. इसके बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आ रही है.