लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पीजीआई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर की तरफ से एक अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत बुधवार की देर रात अपराधी के खिलाफ मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी. गुरुवार को 10 हजार के इनामी बदमाश अविनाश यादव उर्फ चतुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लखनऊ: पीजीआई पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश - लखनऊ में 10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ की पीजीआई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कई थानों में मुकदमा दर्ज
पकड़े गए इनामी अपराधी के ऊपर लखनऊ के कई थानों में काफी संख्या में मुकदमे पंजीकृत हैं. पीजीआई पुलिस ने अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
इनका एक संगठित गिरोह है, जिसका लीडर शंकर लाल यादव है. वह पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वर्तमान में जिला कारागार लखनऊ में बंद है. इसके खिलाफ जमीन और प्लाटों पर अवैध रूप से कब्जा करके मारपीट, धमकी देने के संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज था.