लखनऊ:राजधानी लखनऊ की नगराम थाना पुलिस ने एक शातिर को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया है. नगराम थाना में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
अवैध तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार - लखनऊ समाचार
लखनऊ नगराम पुलिस टीम ने एक शातिर को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व में पुलिस की कस्टडी से फरार हो चुका है.
नगराम थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज ने बताया कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त खट्टू लाल को मुखबिर की सूचना पर 315 बोर के अवैध तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, खट्टू लाल पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा पैरोल के नियमों का पालन न करने पर देवी खेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में पुलिस की कस्टडी से भी फरार हो चुका है. पुलिस अभियुक्त खट्टू लाल की तलाश में थी. आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.