लखनऊ: राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है. जिसके बाद लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी के चलते तालकटोरा पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर न्यू हैदरगंज स्थित इरम स्कूल के पास रहने वाले दीपक गौतम को तड़ियन देवी मंदिर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है.
अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है की गिरफ्तार किए गए युवक का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.
कब-कब पुलिस ने की कार्रवाई
7 फरवरी 2019 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपित युवक ने अपना नाम अरविंद कुमार कनौजिया बताया था. अरविंद के पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए गए थे.