लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी में 27 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही थी. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक बदमाश आनंद रावत को बरौली क्रासिंग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में 27 जनवरी की देर रात खालसा मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ से बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल बदमाश आनंद रावत को बरौली क्रासिंग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसके तीन साथी पंकज रावत, आकाश रावत और एक अज्ञात अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.