लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को शनिवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी लखनऊ विकास प्राधिकरण () की जमीनों को कूटरचित व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी कर सस्ते दाम पर लोगों को बेच दिया करता था. आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने पांच साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था.
एलडीए की फर्जी रजिस्ट्री:प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ ने 3 मई 2018 को थाने पर सूचना दी थी. आफताब पुत्र सादिक निवासी ग्राम जालूपुरा थाना पिहानी जनपद हरदोई लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने का काम करता था, जिससे उसकी मुलाकात 2018 में हुई. पीड़ित को प्रॉपर्टी की आवश्यकता थी. पीड़ित राजेश आफताब की बातों में आ गया और उससे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बोला.
आफताब ने लखनऊ में एक प्लाट दिखाकर उसकी रजिस्ट्री करा दी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद पता चला कि आरोपी आफताब सस्ती जमीनों का लालच देकर फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने साथियों के साथ मिल कर एलडीए की फर्जी व कूट रचित दस्तावेज बनाकर प्रलोभन देते हुए सस्ते दाम पर जमीन बेच देता है. पीड़ित को पता चला कि उसने सस्ती जमीन खरीदने के चक्कर में आफताब ने फर्जी कागजों से एलडीए की जमीन उसको बेच दी है. पीड़ित आफताब के पास गया तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थीं.