उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी का तेल छिड़क कर युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान - लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवक ने खुद को आग लगा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ
लखनऊ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 10:53 PM IST

लखनऊ :सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक अर्जुन गंज मार्केट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह नशे का आदी है. पत्नी से अनबन होने पर उसने यह कदम उठाया.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज बाजार के पास एक युवक ने रविवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग ली. युवक को आग की लपटों में घिरा देख कर अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना सुशांत गोल्फ सिटी के गांव सरसावा का रहने वाला 35 साल का आसाराम का पत्नी से विवाद चल रहा है. पिछले 1 वर्ष से अपनी पत्नी से विवाद के बाद पत्नी मायके में ही रह रही है. आसाराम नशे का आदी है. वह अर्जुन गंज बाजार स्थित कैलाश की छोटी सी दुकान पर रात में यूं ही जाकर सो जाता है. पत्नी से अनबन होने पर उसने यह कदम उठाया. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल भिजवाया. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्ड सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी कि यह मिट्टी का तेल कहां से लाया, और आग लगाने का कारण क्या रहा.

यह भी पढ़ें :आशियाना क्षेत्र में छात्रा ने आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

महिला सिपाही के आरोपियों की पहचान बताने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details