उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News: चाकू से गोदकर लखनऊ में युवक की हत्या - Crime News Lucknow

लखनऊ में युवक की हत्या (Youth murder in Lucknow for Rs 1500) का मामला शुक्रवार को सामने आया. पुलिस ने छुट्टन नाम के शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Lucknow indiranagar police  लखनऊ में युवक की हत्या  Youth murder in Lucknow for Rs 1500  लखनऊ में नीरज त्रिवेदी की हत्या  Neeraj Trivedi murder in Lucknow
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 7:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर में 1500 रुपये के लिए दोस्त की हत्या करने की घटना के बाद एक और चौंकाने वाली घटना लखनऊ से सामने आई है. जहां इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सुगामाऊ में शुक्रवार रात एक युवक के पेट में चाकू से घोंपकर हत्या (Youth murder in Lucknow for Rs 1500) कर दी गई. यह हत्या दारू पीने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई है. मृतक की पहचान सुगामाऊ के रहने वाले 22 वर्षीय नीरज त्रिवेदी के रूप में हुई है. इंदिरा नगर पुलिस ने छुट्टन नामक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ में युवक की हत्या को लेकर इंदिरानगर पुलिस ने बताया कि सुगामाऊ में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान छुट्टन और नीरज त्रिवेदी के बीच झगड़ा होने लगा. विवाद इस कदर बढ़ा कि छुट्टन ने नीरज त्रिवेदी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि, मृतक नीरज मूलरूप से बहराइच का रहने वाला था और यहां रहकर पेंटिंग का काम करता था.

लखनऊ में नीरज त्रिवेदी की हत्या (Neeraj Trivedi murder in Lucknow) को लेकर चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि, आरोपी छुट्टन और नीरज दोस्त थे. हर रात दोनो साथ में शराब पीते थे. शुक्रवार को दोनों के बीच शराब पर खर्च हुए पैसों को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी दौरान छुट्टन ने नीरज के चाकू से हमला कर दिया. इंदिरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी छुट्टन को लेकर हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- झगड़े के बाद पत्नी ने ब्लेड से काटा पति का प्राइवेट पार्ट काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details