लखनऊ : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रविवार को घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवक का डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस मामले में युवक के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौत हुई.
एसएसआई सुशान्त गोल्फ सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह के अनुसार रविवार को ओमेक्स आर-2 के पास स्थित नाले के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि तब तक सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस युवक की पहचान नहीं करा सकी थी. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था, लेकिन शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया गया था.