लखनऊ :खुद को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर लखीमपुर खीरी को एएनएम के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले कॉलेज के कैंटीन संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी ने महिला से नौकरी के नाम पर 13.31 लाख रुपए लेकर फर्जी कॉल लेटर थमाया था, फिलहाल पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
पारा थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पलिया, लखीमपुर खीरी की रहने वाली सरिता को लखनऊ के हरदोई रोड स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज कैंटीन संचालक आकाश ने एएनएम के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके एवज में उसने लगभग 14 लाख रुपए की डिमांड की थी. पीड़िता ने आकाश को 13.31 लाख रुपए दिए. जिसके बाद आरोपी आकाश ने काफी दिनों तक टहलाने के बाद पीड़िता को फर्जी कॉल लेटर थामा दिया. दरअसल, पीड़िता सरिता का बेटा एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज माल रोड में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है. इसी दौरान वह आपके बेटे से मिलने कॉलेज पहुंचीं थी, जहां उनकी मुलाकात कॉलेज के कैंटीन संचालक आकाश से हुई थी.