उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाए शारीरिक संबंध, गर्भपात का भी आरोप - युवक पर गंभीर आरोप

राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज में महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने जब इसका विरोध जताया तो युवक ने शादी की बात कहकर चुप करा दिया. महिला का आरोप है कि गर्भवती होने पर युवक ने जबरन गर्भपात करा दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के एक गांव की महिला ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति राघवेन्द्र की 2014 में मौत हो गयी थी. जिसके बाद पास के ही एक गांव का युवक उसके घर आने जाने लगा और उसके बच्चों से हिल मिल गया. आरोप है कि युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद बेहोश होने पर शारीरिक सम्बंध बनाये. होश में आने पर पीड़िता ने जब विरोध जताया तो शादी रचाने की बात कहकर उसे चुप करा दिया, जिसके बाद से उसका बराबर शारीरिक शोषण करने लगा. 2019 में महिला के गर्भवती होने पर शादी करने का झांसा देकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया. शादी की बात पर टालमटोल करने के बाद महिला जब ने पुलिस से शिकायत की तो युवक ने शादी का पंजीकरण कराया. आरोप है कि शादी के बाद युवक जमीन बेचने का दबाब बनाने लगा. प्रापर्टी बेचने से मना किया तो आये दिन वो झगड़ा करने लगा और जबरन अप्राकृतिक सम्बंध बनाने लगा. युवक प्रापर्टी न बेचने पर घर छोड़कर चला गया और महीनों वापस नहीं आया. पीड़िता का आरोप है कि युवक के घर जाने पर परिवार को लोगों ने उसकी लात घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी और घर से भगा दिया. जिसके बाद आरोपियों पर कार्यवाही के लिये पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर वाद दायर किया.



इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि 'पीड़ित की तहरीर के आधार पर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.'

यह भी पढ़ें : सोने-चांदी समेत कीमती रत्नों पर लगेगा ई बिल, जीएसटी में नए प्रावधान से रुकेगी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details