लखनऊ : कल्याणपुर क्षेत्र से लेन-देन के विवाद में एक युवक को अगवा कर उससे 12 लाख रुपये वसूली करने का मामला सामने आया है. आरोपी कार से अगवा कर ले गए थे और उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एक होटल में रात भर बंधक बनाए रखा. बीती जुलाई में हुई इस घटना की रिपोर्ट गुड़म्बा पुलिस ने दर्ज नहीं की थी, इसके बाद भुक्तभोगी अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था. मामला सीएम कार्यालय में पहुंचने पर पुलिस ने रिपोर्ट एफआईआर दर्ज कर ली है.
कल्याणपुर के उबैदुर्रहमान के मुताबिक 13 जुलाई को उसके परिचित राजेन्द्र नगर निवासी सुनील कुमार, पीलीभीत के विवेक कुमार, विकासनगर के कार्तिकेय श्रीवास्तव, अनिकेश और उनके दो सहयोगी सुधाकर अवस्थी व विनीत कुमार को कई बार रुपये उधार दिए थे. सभी लेनदेन उसने ऑनलाइन ही किए थे. काफी समय तक रुपये न लौटाने पर उसने इन लोगों से अपना रुपये वापस देने को कहा. इस पर सुनील ने उसे वेव सिनेमा के पास बुलाया और वहां उन लोगों ने उसे अगवा कर लिया. ये लोग उसे खाटू श्याम मंदिर के पास ले गए. यहां पहले से छह-सात लोग थे. यहां से उसे उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एक होटल में ले जाया गया.