लखनऊः शहर में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठग एक दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पहले लोगों से रुपए ठगता था फिर बहाने से उन्हें नकली नोटों की गड्डी पकड़ाकर चंपत हो जाता था. पुलिस ने आरोपी ठग के पास से ठगी के 1.15 लाख रुपए, एक कार समेत नकली नोटों की गड्डी बरामद की है. इस मामले में पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है.
डीसीपी दक्षिण विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अजीत मौर्य उर्फ रमेश ने सूरज चौधरी नाम के एक शख्स से भी रुपया दुगना करने के लालच में तीन लाख की ठगी की थी. बाद में सूरज से रमेश ने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति का रुपया दिलवाओ उसमें तुम्हें कमीशन मिलेगा. इसके बाद सूरज चौधरी ने कई लोगों को फंसाकर रमेश की ठगी करने में सहायता की. इसके एवज में सूरज को मोटी रकम कमीशन के रूप में मिली.
ऐसे पकड़ा गया शातिर
बीते सोमवार को उन्नाव जिले के असोहा थानान्तर्गत भाऊमऊ गांव निवासी धर्मेद्र ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजधानी लखनऊ के सैरपुर थानान्तर्गत रापरा सरौरा निवासी सूरज चौधरी ने उसे कुछ ही देर में रुपए दोगुने करने का झांसा दिया था. उसके कहने पर रविवार को धर्मेंद्र मोहनलालगंज के मौरावां रोड निवासी दोस्त शुभम भारती के साथ 3 लाख रुपये लेकर सरोजनीनगर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार शोरूम के पीछे पहुंचा था. वहां एक कार में बैठे अंबेडकर नगर निवासी रमेश और एक अन्य शख्स ने तीन लाख रुपए ले लिए और कुछ ही देर में रकम दोगुना कर लौटने की बात कहकर चले गए. दोनों के जाने के बाद युवकों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि ठगे गए युवकों ने असली घटना छुपाते हुए पुलिस को तीन लाख रुपए लूटे जाने की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. पूछताछ के दौरान ठगे गये युवको ने रुपए दोगुना करने के एवज में तीन लाख रुपए लेकर भागने की घटना बताई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रमेश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गोंडा निवासी अजीत मौर्य रमेश के पास से पुलिस ने 2.15 लाख नकद, कार, नकली नोटों की गड्डियां और कूपन बरामद किए. पूछताछ में रमेश ने पुलिस को बताया कि वह ठगी मुंबई निवासी सूरज चौधरी के साथ अंजाम देता था.