उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : लखनऊ के अपार्टमेंट में दबंगों ने मचाया उत्पात, सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

राजधानी लखनऊ में पुलिस की चौकसी के तमाम दावों के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गोमतीनगर विस्तार के गोमती व्यू रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सुलभ आवास सेक्टर 6 में दबंगों ने सुरक्षाकर्मियों को ही पीट दिया. इसके बाद सुलह कराने पहुंचे स्थानीय लोगों से भी मारपीट की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 9:14 PM IST

Crime News : लखनऊ के अपार्टमेंट में दबंगों ने मचाया उत्पात. देखें वीडियो

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर विस्तार में स्थित सुलभ आवास में देर रात दबंगों ने जम कर तांडव मचाया है. करीब एक दर्जन दबंग गोमती व्यू रेजीडेंट अपार्टमेंट पहुंचे और वहां सुरक्षाकर्मियों को पीटते हुए अपार्टमेंट के कार्यालय से कई अहम दस्तावेज उठा ले गए. अपार्टमेंट में रहने वालों ने पुलिस को तहरीर दी है. गोमतीनगर विस्तार पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के गोमती व्यू रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सुलभ आवास सेक्टर 6 रहने वाले पवन कुमार राय ने बताया कि आठ जुलाई की रात करीब एक बजे दर्जन भर से ज्यादा दबंग अचानक सोसायटी में सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे. जब इसका विरोध अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों ने किया तो दबंगों ने उनके साथ भी गाली गलौच व मारपीट क.। इतना ही नहीं दबंगों ने सोसायटी के कार्यालय में घुस कर तोड़ फोड़ की और कई अहम दस्तावेज उठा ले गए.

सोसायटी के अध्यक्ष पवन कुमार राय ने बताया कि दबंगों की इस हरकत से वहां रहने वाले काफी डरे हुए हैं. इसकी शिकायत फिलहाल गोमती नगर विस्तार पुलिस को दे दी गई है. वहीं गोमती व्यू रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सुलभ आवास सेक्टर 6 में हुई घटना के बाबत गोमती नगर विस्तार के थाना प्रभारी सुधीर अवस्थी ने बताया कि सोसायटी के लोगों की ओर से मारपीट की शिकायत दी गई थी. पुलिस टीम ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं. मौके पर पहुंच कर दो व्यक्तियों को थाने पर लाया गया था. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : गरीब का आशियाना गिराने वाले भाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर, खलिहान की जमीन पर किया था निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details