लखनऊ: राजधानी पुलिस ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर अधिकारियों को धमकाने वालेदो जालसाज वेद प्रकाश मिश्र और संदीप विसेन को रविवार को गिरफ्तार (Two men posing as CM Yogi's OSD arrested in Lucknow) कर लिया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी संजीव सिंह की शिकायत पर गौतमपल्ली थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी देवरिया जिले के रहने वाले हैं.
कोर्ट से दोनों की रिमांड लेकर पुलिस तफ्तीश करेगी कि इन दोंनों ने खुद को सीएम योगी का OSD बताकर कितने लोगों को धमकाया है और उनके साथ ठगी की है. दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी संजीव सिंह ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी थी. इस तहरीर के मुताबिक, संस्तुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कलेज एण्ड हस्पिटल हिनौती मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ. रितु गर्ग को खुखुंदु, देवरिया के रहने वाले वेद प्रकाश मिश्रा और संदीप विसेन ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री का ओएसडी बताकर कॉल की थी. आरोपियों ने डायरेक्टर को धमकी देते हुए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था और परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
संजीव सिंह के मुताबिक, वेद प्रकाश मिश्र और संदीप विसेन नाम का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री का ओएसडी नहीं है. ऐसे में दोनों ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर जालसाजी की है. गौतमपल्ली थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार (CM Yogi's fake OSDs arrested in Lucknow) कर लिया गया है. कोर्ट से दोनों की पुलिस रिमांड ली जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने और कितने लोगों को खुद को सीएम का OSD बताकर कॉल (Ved Prakash Mishra and Sandeep Visen arrested) की थी. ( Crime News UP)