उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - Sex racket accused

फर्रुखाबाद में सेक्स रैकेट (Sex racket in Farrukhabad) का खुलासा रविवार को हुआ. यहां पुलिस ने चार लोगों के देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat फर्रुखाबाद सेक्स रैकेट Sex racket in Farrukhabad Sex racket accused Crime news UP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 8:07 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी छिपे चलने वाले देह व्यापार (Sex racket in Farrukhabad) के अड्डे से चार लोग को गिरफ्तार किया है. यह पूरी जानकारी पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई है. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र वासियों को आश्चर्य हुआ.

फर्रुखाबाद में सेक्स रैकेट (Sex racket in Farrukhabad) की सूचना मिलने पर सीओ सिटी के नेतृत्व में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने मोहल्ला नगला दीना की गुजराती वाली गली के अड्डे पर रविवार शाम को छापा मारा. पुलिस ने घर में मौजूद देह व्यापार में लिप्त 4 युवकों को हिरासत में लिया. मौके से देह व्यापार से सम्बन्धित साम्रगी, 9200 रुपये कैश और दो मोबाइल फोन मिले.

पुलिस को मौके पर खड़ी यूपी 76 आर 4428 हॉन्डा ड्रीम 110 काले रंग की बाइक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पकड़े गए मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकुमार जाटव उम्र करीब 45 वर्ष निवासी भूसा मण्डी फतेहगढ़, उमंग गुप्ता उर्फ कृष्णा गुप्ता पुत्र अमित कुमार गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष थाना व कस्बा राजेपुर निवासी, संदीप कुमार चतुर्वेदी पुत्र रामगोपाल चतुर्वेदी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम कंधरापुर थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है.

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह लोग मनोरंजन और धन कमाने के लिये सेक्स रैकेट चला रहे थे. इनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के छापे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इस खुलासे से लोग हैरान रह गये. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- मौत का लाइव VIDEO : बीच सड़क पर स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details