उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोहरे का कहर: लखनऊ में सड़क हादसा, 5 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत - Road accident in Lucknow

बुधवार को लखनऊ में सड़क हादसा (Road accident in Lucknow) हो गया. इसमें 5 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat यूपी में कोहरे का कहर लखनऊ में सड़क हादसा लखनऊ में सड़क दुर्घटना Road accident in Lucknow Crime News UP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 6:55 AM IST

लखनऊ: बुधवार को घना कोहरा छाया रहा इस दौरान दृष्यता 5 मीटर से भी कम रही जिस कारण तीन जगह हादसे हुए जिसमें मासूम समेत तीन की मौत (Road accident in Lucknow) हो गई. राजधानी के गोमतीनगर मलेशेमऊ निवासी तौफीक का बेटा मो. रजा (5 वर्ष) बुधवार को घर के बाहर खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक ने रजा को टक्कर मार दी. गम्भीर रूप से घायल मासूम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी मौत हो गई. वहीं, पीजीआई के उसर बरौली में डाले में बाइक टकराने से घायल हुए आशीष साहू (20 वर्ष) की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. इसके अलावा एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर की बाइक में टक्कर मार दी. इससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर मलेशेमऊ निवासी तौफीक का बेटा मो. रजा (5 वर्ष) घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने रजा को टक्कर मार दी. गम्भीर रूप से घायल मासूम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार में सड़क हादसे में घर के बाहर खेल रहे मासूम की मौत हो गई. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है.

लखनऊ पुलिस के मुताबिक गोसाईंगंज जगनपुरवा निवासी रामगुलाम के मुताबिक बेटा अमित काम से लौटने के बाद बाराबंकी लोनी स्थित ननिहाल गया था. शाम को मामा के साथ उसने मेला देखा. इसके बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. गंगागंज के पास घना कोहरा था. वहां तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे मजदूर अमित की मौके पर ही मौत हो गई. गोसाईंगंज इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक गंगागंज में रात ट्रक की टक्कर से कोहरे के कारण हुए हादसे में मजदूर अमित की मौत हो गई. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

थाना प्रभारी पीजीआई ब्रजेश चन्द्र तिवारी के अनुसार पीजीआई के उसर बरौली में घने कोहरे के कारण डाले में बाइक टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल आशीष साहू (20 वर्ष) की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. लखनऊ शहर में अलग-अलग हुए तीन सड़क हादसों में घर के बाहर खेल रहे मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- बेरहम सजा: स्कूल न आने पर छात्रा की डंडे से पिटाई, पूर्व एमएलसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details