उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में इंटर की छात्रा का यौन शोषण करके गर्भपात करवाया, आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में लव सेक्स और धोखा

लखनऊ में इंटर की छात्र के यौन शोषण करने और उसके प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाने के आरोप (Man arrested for Sexual Exploitation and abortion of Inter student in Lucknow) में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 7:31 AM IST

लखनऊ:लखनऊ में लव सेक्स और धोखा किये जाने का मामला सामने आया है. लखनऊ की पारा पुलिस ने इंटर की छात्रा का यौन शोषण करने और उसके प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पारा थाना अंतर्गत रहने वाली इंटर की छात्रा से युवक ने दोस्ती कर नजदीकी बढ़ाई. इसके बाद उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. जब छात्रा गर्भवती हो गई, तो धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. आरोपी पर छात्रा के विरोध करने पर मारपीट करने और लड़की के परिजनों से गाली गलौज करने का आरोप भी लगा. छात्रा ने थाने में जाकर युवक के खिलाफ तहरीर दी थी. इस पर मंगलवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.


पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि हर्ष से उसकी दोस्ती थी. उसने इसका फायदा उठाते हुये यौन शोषण किया. गर्भवती होने पर धोखे से उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद छात्रा ने हर्ष से बातचीत करना बंद कर दिया. इस पर आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वह छात्रा को धमकाता था और मिलने का दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर ही पीड़िता ने पारा कोतवाली में एफआईआर करायी थी.


इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा के मुताबिक इंटरमीडिएट की छात्रा का यौन शोषण करने और फिर उसका गर्भपात कराने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान हर्ष गुप्ता के रूप में हुई है. आरोपी ने छात्रा से दोस्ती कर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और उसका यौन शोषण कर गर्भपात करवाया. लखनऊ में इंटर की छात्रा का यौन शोषण करके गर्भपात करवाने के मामले में पारा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार (Man arrested for Sexual Exploitation and abortion of Inter student in Lucknow) करके मामले की जांच कर रही है. (Crime News UP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details