लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आई विमान में सोना तस्कर द्वारा सीट में सोना छिपाकर लाया गया. सोने को लेने के लिए दो सोना तस्कर उसी विमान में बैठे और सीट से सोना निकालने का प्रयास करने लगे, तभी दूसरी सीट पर बैठे यात्री ने सीट में खोजबीन करने का कारण पूछा और सिक्योरिटी स्टाफ को संदिग्ध गतिविधयों के लिए सूचित किया. इस पर इण्डिगो सिक्योंरिट स्टाफ ने दोनों यात्रियों को विमान से उतारकर सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द (Gold smugglers arrested from Lucknow Airport) कर दिया.
वहां पर पुलिस ने पूछताछ की, तो दोनों तस्करों ने सीट के नीचे सोना छिपा होने की बात बताई. सूचना पाकर रायपुर में सिक्योरिटी ने सीट के नीचे छिपा हुआ सोना बरामद कर लिया इधर दोनों सोना तस्करों को लखनऊ कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के तहसील टांडा जिला रामपुर निवासी समसुद्दीन तथा यही के निवासी मोहम्मद शोएब जो कि लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान संख्या 6E6521 (जो लखनऊ से रायपुर के लिए जाती है) में सवार हुए और विमान पर सवार होते ही सीट में खोजबीन करने लगे. इसी दौरान पास में बैठे यात्री ने उनसे खोजबीन का कारण पूछा, तो वह लोग नाराज होने लगे. इस पर यात्रियों ने इंडिगो सिक्योरिटी स्टाफ को संदिग्ध गतिविधियों से अवगत कराया. इंडिगो सिक्योरिटी स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर कर सरोजिनी नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने जब दोनों व्यक्तियों से से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि इसी विमान से शारजाह से एक व्यक्ति सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट आया था. यह सोना हम लोग लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से विमान में सवार हुए थे. लेकिन इंडिगो सिक्योरिटी स्टाफ ने हम लोगों को नीचे उतार दिया. विमान में सोना होने की जानकारी मिलते ही पुलिस में इंडिगो सिक्योरिटी स्टाफ को सूचना दी. इस पर इंडिगो सिक्योरिटी स्टाफ ने सूचना देकर रायपुर में सोना बरामद कर लिया. बरामद सोने का कुल वजन 900 ग्राम है. इसका अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रुपया बताया जा रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात निरीक्षक जग प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शमसुद्दीन अक्टूबर माह में भी सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट आया था. कस्टम विभाग ने उसे पकड़ा था. वह मामला अभी विचाराधीन है.