लखनऊ:गुरुवार को लखनऊ में एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला (Crime in Lucknow) सामने आया. गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीष टंडन को बदमाश ने गुमनाम पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. डॉ मनीष टंडन का चौक के पाटा नाले पर क्लीनिक है. धमकी से डरे सहमे डॉक्टर ने तीन महीने बीत जाने के बाद शिकायत की. इस पर चौक थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. रंगदारी मांगे जाने के मामले में डॉक्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
लखनऊ में डॉक्टर से पांच लाख रंगदारी मांगी, FIR दर्ज - गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ मनीष टंडन
गुरुवार को लखनऊ में डॉक्टर से रंगदारी मांगी ( FIR over Extortion from doctor in Lucknow) गयी. चौक कोतवाली प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 13, 2023, 7:53 AM IST
प्रदेश की राजधानी में गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को गुमनाम पत्र भेजकर पाँच लाख की रंगदारी (Extortion from doctor in Lucknow) मांगने का मामला सामने आया है. मामला चौक थाना क्षेत्र का है. यहां ठाकुरगंज नेपियर रोड पार्ट-1 पर डॉ. मनीष टंडन काा चौक में पाटानाला के पास सुभाष चन्द्र बोस कॉम्पलेक्स में क्लीनिक है. उन्होंने तहरीर में लिखा है कि पांच जुलाई को एक लिफाफा उनकी क्लीनिक पर आया था. इसमें एक पत्र रखा था, जिसमें पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. मांग पूरी न होने पर मारने की धमकी दी गई थी. चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इस बारे में डॉक्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- साइबर ठग ने 7 मिनट में उड़ाए 7 लाख रुपए, टैक्सी कैंसल होने पर मांगे थे पैसे रिफंड