लखनऊ:रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी के आलमबाग थाने में बीजेपी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता सुरेश चंद्र तिवारी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आरोप है कि पूर्व विधायक के बेटे ने अपने घर के बगल में सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण किया और जब पड़ोसियों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट (Former BJP MLA Son beaten advocate in Lucknow) की गई. फिलहाल आलमबाग थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
आलमबाग के कैलाशपुरी निवासी प्रवीण श्रीवास्तव पेशे से वकील हैं. आरोप है कि पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश चंद्र तिवारी के बेटे राघवेंद्र तिवारी कैलाशपुरी में ही प्लॉटिंग कर रहे है, जिस कारण उन्होंने सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा कर लिया है. अवैध कब्जे से आम लोगों को समस्या हो रही थी. इसको लेकर कॉलोनी के रहने वालों ने राघवेंद्र तिवारी का विरोध किया था. प्रवीण श्रीवास्तव के मुताबिक, उन्होंने बेटे राघवेंद्र की शिकायत उनके पिता सुरेश चंद्र तिवारी से भी की थी, लेकिन वहां से कोई भी मदद नहीं मिली.