उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे ने वकील के घर बोला धावा, मारपीट के आरोप में FIR हुई दर्ज - Former BJP MLA Son beaten advocate in Lucknow

लखनऊ में रविवार को पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश चंद्र तिवारी के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज (FIR against son of former BJP MLA) की गई. उस पर वकील से मारपीट करने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 7:59 AM IST

लखनऊ:रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी के आलमबाग थाने में बीजेपी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता सुरेश चंद्र तिवारी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आरोप है कि पूर्व विधायक के बेटे ने अपने घर के बगल में सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण किया और जब पड़ोसियों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट (Former BJP MLA Son beaten advocate in Lucknow) की गई. फिलहाल आलमबाग थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

आलमबाग के कैलाशपुरी निवासी प्रवीण श्रीवास्तव पेशे से वकील हैं. आरोप है कि पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश चंद्र तिवारी के बेटे राघवेंद्र तिवारी कैलाशपुरी में ही प्लॉटिंग कर रहे है, जिस कारण उन्होंने सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा कर लिया है. अवैध कब्जे से आम लोगों को समस्या हो रही थी. इसको लेकर कॉलोनी के रहने वालों ने राघवेंद्र तिवारी का विरोध किया था. प्रवीण श्रीवास्तव के मुताबिक, उन्होंने बेटे राघवेंद्र की शिकायत उनके पिता सुरेश चंद्र तिवारी से भी की थी, लेकिन वहां से कोई भी मदद नहीं मिली.

पीड़ित प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि राघवेंद्र तिवारी को जब पता चला कि उनका विरोध वो कर रहे हैं, तो रविवार को पूर्व विधायक का बेटा राघवेंद्र तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पर आ धमके और उनके व परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. आलमबाग इंस्पेक्टर शिव शंकर महादेवा ने बताया कि प्रवीण श्रीवास्तव ने राघवेंद्र तिवारी समेत चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. मुकदमा दर्ज (FIR against son of former BJP MLA) कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- महाराजगंज में दलित युवती से रेप के आरोपी पूर्व भाजपा नेता को भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details