लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) की तरफ से रविवार को आयोजित मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देते हुए आठ सॉल्वर को विभिन्न केंद्रों से पकड़ा (Eight solvers arrested in Lucknow) गया. इसमें सुबह की पाली से चार और शाम की पाली से कर फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. इन सभी फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा केदो पर आयोग द्वारा प्रयोग में ले जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पकड़ा गया है.
आंगनबाड़ी मुख्य सेविका की परीक्षा में आठ सॉल्वर गिरफ्तार फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर से खुलासा: आयोग की तरफ से सभी परीक्षा पर मुन्ना भाइयों को पकड़ने के लिए हर केंद्र पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेसियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद लेता है. परीक्षा केंद्र पर आने वाले एक-एक अभ्यर्थी की इस सॉफ्टवेयर के जरिए से एडमिट कार्ड और उसके द्वारा आवेदन भरते समय दिए गए फोटो का मिलान किया जाता है. अगर यह दोनों फोटो मैच नहीं होते हैं. तो अभ्यर्थी को परीक्षा से बाहर कर दिया जाता है. रविवार को परीक्षा में सुबह और शाम की पाली में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर चार-चार अभ्यर्थियों को इसी सॉफ्टवेयर की मदद से पकड़ा गया है.
सॉल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार: चिन्हित सभी 8 अभ्यर्थियों की जांच की गई तो पता चला कि यह अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा (Anganwadi Mukhya Sevika Recruitment Exam) देने आए थे. ऐसे में इन सभी 8 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. यूपीएसइसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार हजरतगंज स्थित भारतीय बालिका विद्यालय केंद्र पर रविवार को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित आगनबाड़ी महिला मुख्य सेविका की मुख्य परीक्षा में एक साल्वर पकड़ी गई. साल्वर महिला, पूनम यादव के स्थान पर परीक्षा दे रही थी.
महिला सॉल्वर भी हुई गिरफ्तारी: परीक्षा केंद्र प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने साल्वर को हिरासत में लिया व पुछताछ की. सूचना के अनुसार परीक्षा खत्म होने के 20 मिनट बाद जब परीक्षार्थी बाहर नहीं निकले. तो इंतजार में गेट पर मौजूद अभिभावक विरोध करने लगे. कुछ देर बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता टंडन गेट के बाहर आयी और अभिभावकों से एक महिला के बीमार होने की सूचना दी. लेकिन परीक्षार्थियों की ओर से जानकारी दी गई, एक महिला साल्वर पकडी गई है.
24 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा:राजधानी में रविवार को 49 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएसएसएसी की ओर आंगनबाड़ी मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा आयोजित की गई. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 45 हजार 861 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 34 हजार 996, 76 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 10 हजार 867, 24 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित मिले. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कोटा के बाद अब वाराणसी में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान