लखनऊ: शनिवार को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने कुशीनगर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा छितौनी के मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (CBI arrested Punjab National Bank manager in Kushinagar) कर लिया. पीड़ित प्रदीप कुमार कुशवाहा ने सीबीआई से शिकायत की थी कि, ब्रांच मैनेजर सौरभ कुमार राजवंशी ने मुद्रा लोन के पैसे ट्रांसफर करने के लिए दस हजार रुपये घूस मांगी थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी के रहने वाले पीड़ित प्रदीप कुमार कुशवाहा ने महीने पहले पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में 1.90 लाख रुपये मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था. पीड़ित का आरोप है कि पहले ब्रांच मैनेजर सौरभ कुमार राजवंशी ने उन्हें लोन के लिए काफी दौड़ाया और जब लोन अप्रूव हो गया, तो उसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए दस हजार रुपये घूस की डिमांड की.