लखनऊ:मंगलवार को गोमतीनगर में फूड डिलीवरी कंपनी में काम कर वापस घर लौट रहे डिलीवरी ब्वॉय को तेज रफ़्तार कार ने रौंद दिया. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत (Delivery boy died in Lucknow) हो गई. वहीं हादसे के बाद भागने के प्रयास में कार सवार चालक ने अन्य तीन मोटरसाइकलों को टक्कर (Lucknow Road Accident) मार दी. इससे मोटर साइकिलों पर सवार लोग चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों ने कार को रोकने की कोशिक की, लेकिन चालक तेजी से वहां से भाग निकला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Lucknow Road Accident) के बाद पुलिस कार की शिनाख्त को लेकर सीसीटीवी फुटेज से तलाश में लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में था. इस कारण उसने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे हादसा हो गया. मृतक के चचेरे भाई सुशील ने बताया कि वह फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था. आश्चर्य काम खत्म कर घर लौट रहा था. वह जब विराट चौराहे के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. आश्चर्य उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा. भागते वक्त कार चालक ने उसे रौंदने के बाद तीन अन्य बाइकों को भी टक्कर मार दी.