उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा अहमद रजा अब राज उलेगा, यूपी ATS को 14 दिन की पुलिस रिमांड मिली - UP ATS gets 14 days police remand

हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा अहमद रजा (Hizbul Mujahideen linked Ahmed Raza) अब राज उगलेगा. शुक्रवार को यूपी ATS को 14 दिन की रिमांड मिल गयी है.

Etv Bharat
Hizbul muzahid ahmad raja ats हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा अहमद रजा Hizbul Mujahideen linked Ahmed Raza Crime News UP UP ATS gets 14 days police remand यूपी ATS को 14 दिन की रिमांड मिली

By

Published : Aug 5, 2023, 7:31 AM IST

लखनऊ:15 अगस्त से ठीक पहले गुरुवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किये गये हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े अहमद रजा से अब यूपी एटीएस उसके नापाक मंसूबे उगलवाएगी. एनआईए कोर्ट ने अहमद की 14 दिनों की पुलिस रिमांड (UP ATS gets 14 days police remand) मंजूर कर दी है. एटीएस ने अहमद को मुख्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. इतना ही नहीं अहमद के मोबाइल फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों से जुड़े फोटोग्राफ, हथियारों की फोटो और चैट के स्क्रीनशॉट के आधार पर जांच तेज कर दी गई है.

3 अगस्त को मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े अहमद रजा (Hizbul Mujahideen linked Ahmed Raza) को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को एटीएस ने एनआईए कोर्ट से अहमद की पुलिस रिमांड मांगी थी. इस पर कोर्ट ने उसकी 14 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी. इसके बाद एटीएस उसे मुख्यालय ले गई और वहां उससे पूछताछ शुरू की. एटीएस को शक है कि, अहमद रजा अपने आकाओं के इशारे पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. ऐसे में एजेंसी उससे नापाक साजिश का पता लगाएगी.

साथ ही उसके और कितने साथी हैं, उनकी भी जानकारी एटीएस अहमद से लेगी. गिरफ्तारी के बाद अहमद ने यूपी एटीएस के सामने कई राज उगले हैं. वो भारत सरकार को हटाकर शरिया कानून लाने को अपनी जिन्दगी का मकसद बना लिया था. इसके लिए वह हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल तंजीम से जुड़े हुए सीनियर मुजाहिद साथी अनंतनाग के रहने वाले फिरदौस से लगातार सम्पर्क में था. फिरदौस ने ही इसे हिजबुल मुजाहिद्दीन पीर पंजाल में शामिल होने की बैयत दिलवाई थी.

हिन्दुस्तान में जिहाद करने और अपनी तंजीम को मजबूत बनाने के लिए इसे अपने सीनियर मुजाहिद साथियों से ये हिदायत मिल रही थी. वोज्यादा से ज्यादा लोगों को जिहादी बनाकर अपनी तंजीम से जोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए अहमद रजा लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के जरिए हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) में जुड़ने के लिए कहता था. वह सोशल मीडिया में जिहादी वीडियो पोस्ट करता था.

अहमद अपने मुजाहिद साथियों फिरदौस और पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर के कहने पर दो बार श्रीनगर, अनंतनाग हथियारों की ट्रेनिंग लेने गया था. अहमद रजा अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए अहसान गाजी की मदद से अफगानिस्तान जाकर कमांडो बनना चाहता था. अहमद रजा ने कहा कि वो भारत के संविधान और सरकार को नहीं मानता. उसको विश्वास है कि भारत में एक न एक दिन शरिया कानून लागू होगा. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, 16 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details